2008-04-16 08:48:06

तिब्बती बौद्ध धर्म के जीवित बुद्ध ने कहा कि दलाई गुट द्वारा ऑलंपिक को नष्ट करने की कुचेष्टा को जनता का समर्थन नहीं मिलेगा

तिब्बती बौद्ध धर्म की गेग्यु शाखा के जीवित बुद्ध शिन्ज़ा तेन्ज़िन चोएटा ने हाल में संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि दलाई गुट द्वारा ऑलंपिक को नष्ट करने की कुचेष्टा को जनता का समर्थन नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा कि 14 मार्च को ल्हासा में हुई तोड़-फोड़, लूटमार और आगजनी वाली घटना विदेश में रह रहे चंद कुछ अलगाववादियों द्वारा सुनियोजित रूप से की गयी गंभीर हिंसक घटना है ।
जीवित बुद्ध शिन्ज़ा तेन्ज़िन चोएटा ने कहा कि प्राचीन समय से ही तिब्बत चीन का एक अभिन्न अंग रहा है । शांतिपूर्ण मुक्ति, लोकतांत्रिक सुधार, विशेष कर खुलेपन के बाद से लेकर अब तक तिब्बत में सामाजिक विकास स्थिर रहा है और जनता का जीवन सुखमय है। पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह का आयोजन करेगा, यह हज़ारों वर्षों से चीनी राष्ट्र का एक महत्वपूर्ण स्वप्न रहा है, जिसे नष्ट करने की कुचेष्टा को कतई समर्थन नहीं मिलेगा।(श्याओ थांग)