2008-04-15 18:46:43

थाईलैंड के विदेश मंत्री ने कहा कि थाईलैंड तिब्बत समस्या को ऑलंपिक से जोड़ने का विरोध करता है

थाईलैंड के विदेश मंत्री श्री नोपादोन पाटामा ने 15 तारीख को पेइचिंग में कहा कि तिब्बत समस्या बिलकुल चीन का अंदरुनी मामला है। थाईलैंड इस समस्या को ऑलंपिक से जोड़ने का विरोध करता है।

श्री नोपादोन पाटामा ने उसी दिन चीनी विदेश मंत्री श्री यांग च्येई छी के साथ वार्ता करते समय उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि थाईलैंड एक चीन की नीति पर कायम है। थाईलैंड को पक्का विश्वास है कि चीन सफलतापूर्वक ऑलंपिक का आयोजन करेगा।

श्री यांग च्येई छी ने कहा कि चीन व थाईलैंड के संबंध बहुत घनिष्ठ हैं। दोनों के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास, आर्थिक आपसी लाभ व सहयोग संबंध हैं, विभिन्न क्षेत्रों में दोनों का आदान-प्रदान भी निरंतर विस्तृत व गहरा हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में दोनों का सहयोग अच्छा है। दोनों पक्ष समान प्रयास करके चीन व थाईलैंड के रणनीतिक सहयोग की समान कार्यवाई योजना का संजीदगी से कार्यान्वन करने और दोनों के रणनीतिक सहयोग को आगे विकसित करने को तैयार हैं।

वार्ता में दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों तथा अन्य समान दिलचस्पी वाले अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर रायों का आदान-प्रदान किया।

(श्याओयांग)