2008-04-15 17:35:06

तिब्बत के पोताला महल के 80 हजार से अधिक सांस्कृतिक निधियों के मामले दर्ज करके रिकार्डों की स्थापना की गई है

तिब्बत के पोताला महल के प्रबंधन विभाग के प्रधान श्री काम्बा केलजांग ने हाल ही में संवाददाताओं से कहा कि 1991 से पोताला महल के प्रबंधन विभाग ने सांस्कृतिक निधियों के मामले दर्ज किए हैं, अब तक 85 हजार से अधिक सांस्कृतिक निधियों के मामले दर्ज करके रिकार्डों की स्थापना की गई है।

श्री काम्बा केलजांग ने कहा कि ये आंकड़े पोताला महल की सांस्कृतिक निधियों की कुल संख्या नहीं हैं।

पोताला महल के इतिहास में पहले कभी सांस्कृतिक निधियों के मामले दर्ज करके रिकार्ड रखने का काम नहीं किया गया था । 1991 में पोताला महल के प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों ने सांस्कृतिक निधियों के बंदोबस्त का काम शुरु किया।

2006 से पोताला महल के प्रबंधन विभाग ने सांस्कृतिक निधियों का इलैक्टोनिक रुप से दर्ज करना शुरु किया। अब तक 9000 से अधिक सांस्कृतिक निधियों को इलैक्टोनिक रुप से दर्ज करने का काम पूरा हो गया है।

(वनिता)