2008-04-15 16:35:52

मार्च 14 ल्हासा घटना में नष्ट हुईं सभी दुकानें कानूनी दुकान हैं

दलाई लामा ने हाल में एक इन्टरव्यु में कहा कि ल्हासा की मार्च 14 घटना में बरबाद की गईं दुकानें अश्लील व्यापार स्थल थीं। लेकिन संवाददाता की जांच से साबित हुआ है कि मार्च 14 ल्हासा घटना में आगजनी में नष्ट हुईं सभी दुकानें कानूनी व्यापार की दुकानें हैं।

संवाददाता ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उद्योग वाणिज्य ब्यूरो से मार्च 14 ल्हासा घटना में नष्ट हुईं 1367 दुकानों की संपूर्ण सूचनाएं जांची । इन में लगभग 900 हान जाति की दुकानें हैं और अन्य 90 तिब्बति जाति और 270 ह्वेइ जाति की हैं। वे वास्तु सामग्री व्यापार, खानपान , चिकित्सा व दवा औषधि और शिक्षा व खेल कूद के सामान आदि बेचने वाली सामान्य व्यवसायों की थीं।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश क्षेत्र के उद्योग वाणिज्य ब्यूरो के संबंधित व्यक्ति ने कहा कि आंकड़ों से साबित हुआ है कि इन दुकानों में कोई भी अश्लील व्यापार वाली दुकान नहीं थी । (पवन)