2008-04-15 13:50:00
पाकिस्तान पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले के सुभीते से आयोजन के लिए कदम उठाएगा
पाक ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री सैइद अरिफ़ हसन ने 14 तारीख को कहा कि पाकिस्तान राजधानी इस्लामाबाद में पेइचिंग ऑलंपिक मशाल के सुचारू रूप से स्थानांतरण को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा । उन्होंने पाकिस्तान के भीतर पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले के रास्ते और प्रस्ताव को सार्वजनिक किया ।
श्री हसन ने इसी दिन आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में पेइचिंग ऑलंपिक मशाल के इस्लामाबाद में रिले की तैयारी कार्य से अवगत कराया और कहा कि मशाल इस्लामाबाद के जिन्नाह व्यायामशाला में प्रज्ज्वलित की जाएगी । मशाल रिले के बाद इस व्यायामशाला में रंगबिरंग सांस्कृतिक व कलात्मक प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे । श्री हसन के अनुसार कुल 65 मशालधारक मशाल रिले में भाग लेंगे और अब तैयारी कार्य समाप्त हो चुका है । पाकिस्तान पूरे जोश से पेइचिंग ऑलंपिक पवित्र अग्नि का स्वागत करेगा ।
योजनानुसार 2008 पेइचिंग ऑलंपिक मशाल 16 तारीख के तड़के इस्लामाबाद पहुंचेगा । स्थानीय समय के अनुसार 16 तारीख के तीसरे पहर चार बजे मशाल रिले आयोजित की जाएगी । (श्याओ थांग)