2008-04-14 18:38:56

चीन ने अमरीकी सीनेट द्वारा तिब्बत के बारे में चीन विरोधी प्रस्ताव को पारित किए जाने पर जबरदस्त असंतोष प्रकट किया और इस का ढृढ़ विरोध भी किया

चीनी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग यू ने 14 अप्रैल को पेइचिंग में कहा कि चीन ने अमरीकी सीनेट द्वारा चीन का कई बार गंभीरता से मामला उठानेके बावजूद दलाई गुट का पक्षपात करने और चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने वाला तिब्बत संबंधी चीन विरोधी प्रस्ताव को पारित किए जाने पर जबरदस्त असंतोष प्रकट किया और इस का ढृढ़ विरोध भी किया है।

संवाददाताओं के संबंधित सवालों का जवाब देते हुए सुश्री चांग यू ने कहा कि चीन ने अमरीकी सीनेट के कुछ सांसदों से यह मांग की है कि वे दलाई लामा द्वारा लम्बे समय से धर्म की आड़ में चीन का विभाजन करने वाली कार्यवाही की जाने के असली चेहरे को पहचान लें, दलाई गुट के मिथ्यी बातचीत , असली मुकाबला, जाली शांति , असली हिंसा की असलियत साफ समझें और तथ्यों का सम्मान करते हुए दुराग्रह दूर करके तुरंत चीनी जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली व चीन अमरीका संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाली गलत कथनियों व कार्यवाहियों को बन्द करें।