2008-04-14 17:45:32

तिब्बत ने जिन व्यापारियों को नुकसान पहुंचा है उन के उत्पादन की बहाली करने के लिए उदार नीतियां जारी कीं

14 मार्च ल्हासा हिंसक घटना में नुकसान उठाने वाले व्यापारियों का समर्थन करने और उत्पादन की बहाली करने के लिए तिब्बत स्वायत प्रदेश ने हाल में अनेक उदार नीतियां जारी कीं हैं। इन उदार नीतियों में ये नीतियां शामिल हैं कि वर्ष 2008 की पहली मार्च से शुरु होने वाले दो वर्षों में नुकसान उठाने वाले व्यापारियों को कर वसूली और आमदनी कर से मुक्त रखा जाएगा, ल्हासा शहर के टैक्सी ड्राइवरों की आर कर को आधा घटाया जाएगा। हिंसक घटना में घायल व्यक्तियों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।

इन के अलावा, तिब्बत के शिक्षा विभागों ने हाल में नीतियां जारी करके 14 मार्च हिंसक घटना में नुकसान उठाने वाले परिवारों के विद्यार्थियों को सहायता दी है।(श्याओयांग)