2008-04-14 18:32:26

14 मार्च ल्हासा हिंसक घटना के नम्बर दो अपराधी ने चाकू से लोगों को मारने की बात मानी

14 मार्च ल्हासा हिंसक घटना में भाग लेने वाले खुंगछुग दोनद्रुप ने अपनी अपराधिक हिंसक कार्यवाई कबूल ली है और चाकू से लोगों को मारने के तथ्य को स्वीकार किया।

32 वर्षीय खुंगछुग दोनद्रुप तिब्बत के छांग दु क्षेत्र का निवासी है और बेरोज़गार है। पुलिस ने छह अप्रैल को उसे गिरफ्तार किया। संवाददाता के साथ साक्षात्कार में श्री खुंगछुग दोनद्रुप ने कहा कि 14 मार्च को उस ने ल्हासा शहर के पेइचिंग तुंग लू सड़क से गुजरने वाले एक हान जाति के पुरूष को चाकू से तीन बार मारा। उसने अपनी इस कार्यवाई के प्रति पश्चापात्त प्रकट की ।

एक प्रत्यक्षदर्शी व्यक्ति के परिचय के अनुसार, 14 मार्च को खुंगछुग दोनद्रुप हाथ में एक लन्बा तलवार घूमाते हुए आगे आगे दौड़ कर लोगों पर मार रहा था । स्थानीय पुलिस के अनुसार , खुंगछुग दोनद्रुप वर्ष 2000 में गैरकानूनी रूप से सीमा पार कर नेपाल में डेढ़ साल तक ठहरा था।(श्यओयांग)