2008-04-14 17:04:38

दारे-स-सलाम में पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले का धूमधाम से आयोजन हुआ

स्थानीय समयानुसार 13 अप्रैल के दोपहर के बाद तंजानिया की राजधानी दारे-स-सलाम में पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले की गतिविधि धूमधाम से आयोजित की गयी । दारे-स-सलाम चीन के बाहर ऑलंपिक मशाल रिले का 8वां पड़ाव है और अफ्रीका में पवित्र मशाल के गुज़रने वाला एकमात्र शहर है । दारे-स-सलाम में हुई मशाल रिले बहुत सफल रही । स्थानीय लोगों ने मशाल का उत्साहपूर्ण स्वागत किया । अब आप हमारे संवाददाता द्वारा दारे-स-सलाम से भेजी गयी एक रिपोर्ट सुनिए ।

दारे-स-सलाम में ऑलंपिक मशाल रिले का आरंभिक स्थल तंजानिया-जानबिया रेलवे स्टेशन है ।मशाल रिले की गतिविधि से तीन घंटे पहले वहां लोगों की भीड जमा हो गई ।तंजानिया के कलाकार ढोल बजाते हुए गाना गा रहे थे और नाच रहे थे ।

दोपहर के बाद दो बजे रस्म में भाग लेने वाले आदरणीय मेहमान प्रारंभिक स्थल पर पहुंचे ।उन में तंजानिया के उपराष्ट्रपति अली मोहम्मद शेइन,तंजानिया के राज्य मंत्री खाटिब ,ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष गुलाम राशिद और पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति के उपाध्यक्ष ल्यू छिंग मिन शामिल हैं ।तंजानिया के उपराष्ट्रपति शेइन ने रस्म में भाषण देते हुए कहा ,ऑलंपिक मशाल के स्वागत के लिए बहुत से तंजानियाई लोग यहां आए हैं ।इस से जाहिर है कि तंजानिया पेइचिंग ऑलंपिक का पूरा समर्थन करता है ।आप लोग अन्य काम छोडकर इस गतिविधि में भाग लेने के लिए यहां आए ।हमें बडी प्रेरणा मिली है ।मशाल रिले की गतिविधि शुरू होने वाली है ।यह ऑलंपिक में तंजानिया की हिस्सेदारी का एक तरीका है। शुभकामना है कि मशालधारक सकुशल रहें और मशाल रिले सफल रहे ।

उपराष्ट्रपति के भाषण के बाद पेइचिंग ऑलंपिक मशाल प्रज्जवलित की गयी ।

मशाल रिले का मार्ग तंजानिया जानबिया रेलवे स्टेशन से शुरू होकर तंजानिया के राजकीय स्टेडियम तक जाता है ,जिस की लंबाई पांच किलोमीटर है ।80 मशाल धारक तंजानिया ,चीन व कुछ अफ्रीकी देशों के हैं ।तंजानिया के राज्यमंत्री खटिब मशाल रिले के प्रथम मशालधारक हैं ।वे उपराष्ट्रपति के हाथ से मशाल लेकर 60 मीटर दौडे ,फिर दूसरे मशाल धारक को मशाल सौंप दी।दौडने के बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया ,मुझे बहुत अच्छा लगा ,बहुत गर्व महसूस हुआ है ।यह पूरे विश्व की बात है ।मुझे लगता है कि बाद में मुझे ऐसा मौका नहीं मिलेगा। एक मशाल धारक बनने पर मैं बहुत बहुत खुश हूं ।

मशाल आगे बढ रही थी ।कुछ तंजानियाई युवाओं ने इस के पीछे दौडते हुए नारे लगाये ,शांति ,मैत्री ,तंजानिया ,शांति मैत्री ,तंजानिया ।

रास्ते में कुछ प्राइमरी स्कूलों के छात्र स्कूली वर्दी पहनकर गाना रहे थे ।बहुत लोग खासकर युवा मशाल का पीछा करते हुए दौड रहे थे ।कुछ लोग अपनी प्रसन्नता व्यक्त करने के लिए रास्ते में नाच रहे थे ।

मशाल रिले बहुत सुचारू रूप से चली ।मशाल रिले के टर्मिनल तंजानियाई राजकीय खेल स्टेडियम के द्वार पर हमारे संवाददाता को सुरक्षा की जिम्मेदार दो महिला पुलिसकर्मी मिलीं । उन्होंने बताया कि मशाल रिले अच्छी तरह हुई और सुरक्षा की कोई समस्या नहीं हुई ।

इस मशाल रिले के अंतिम मशालधारक संयुक्त राष्ट्र उपमहासचिव व मानव आवास ब्यूरो के महानिदेशक टिबाई जुका हैं ।जब उन्होंने ऑलंपिक मशाल लिये हुए स्टेडियम के अंदर प्रवेश किया ,स्टेडियम में इंतजार करने वाले लोगों ने जोरदार तालियां बजायीं ।

स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद चार बजे मशाल रिले की गतिविधि सफलतापूर्वक संपन्न हुई ।मशाल रिले के दौरान तंजानियाई जनता का जोश ,मैत्री व उमंग का पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले कार्य दल पर गहरा प्रभाव पडा ।