2008-04-14 16:38:25

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल अमान की राजधानी मस्कट पहुंची

स्थानीय समय के अनुसार 14 तारीख को सबेरे 5 बजकर 20 मिनट पर पेइचिंग ऑलंपिक मशाल लिए विशेष विमान तन्जानिया की राजधानी दारिससलाम से अमान की राजधानी मस्कट पहुंचा, जो मशाल रिले का 9वां पड़ाव है।

पेइचिंग ऑलंपिक संगठन आयोग के उपाध्यक्ष श्री ल्यु जिंग मिन ऑलंपिक की पवित्र अग्नि लिए हुए विमान से बाहर आए। अमान के खेल मंत्री, अमान के ऑलंपिक आयोग के अध्यक्ष श्री मासोड, मस्कट में ऑलंपिक मशाल रिले के प्रबंध के नेता, अमान की ऑलंपिक समिति के उपाध्यक्ष श्री हबीब माकी ने हवाई अड्डे पर उन का स्वागत किया। अमान स्थित चीनी राजदूत श्री पान वेई फांग ने भी स्वागत रस्म में भाग लिया।

रिपोर्ट के अनुसार ऑलंपिक मशाल रिले स्थानीय समय के अनुसार 14 तारीख की दोपहर के बाद 5 बजे शुरू होगी। इस के बाद पेइचिंग ऑलंपिक की पवित्र अग्नि 15 तारीख को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचेगी। (पवन)