2008-04-14 14:37:22

युननान के सम्तसेन लिंग मंदिर के बम्डीअप जीवित बौद्ध ने ल्हासा की तोड़ फोड़, लूटमार व आगजनी हिंसक घटना की निन्दा की

इधर के दिनों में चीन के युननान प्रांत के सबसे बड़े तिब्बती बौद्ध धर्म मंदिर सम्तसेन लिंग मंदिर के बम्डीअप जीवित बौद्ध ने ल्हासा की 14 मार्च की तोड़ फोड़, मारपीट, लूटमार व आगजनी हिंसक घटना की कड़ी निन्दा की।

बम्डीअप जीवित बौद्ध ने कहा कि धार्मिक दृष्टिकोण से कहा जाए तोड़ फोड़, मारपीट, लूटमार व आगजनी कार्रवाईयां बौद्ध धर्म के सूत्रों से एकदम विपरित है। उन्होने कहा कि तिब्बती बौद्ध धर्म लोगों को हिंसा न करने, कल्याण के रास्ते पर चलने व करूणा की भावना से बर्ताव करने के बौद्ध धर्म के सिद्धातों का पालन करना सिखाती है, जबकि गैर कानूनी लोगों की तोड़ फोड़, मारपीट, लूटमार व आगजनी की कार्रवाईयों ने पूरी तरह इन सिद्धातों का उल्लंघन किया है। विशेषकर चन्द मंदिरों के भिक्षुओं ने इस हिंसक कार्रवाईयों में भाग लिया है, इस से हमें बड़ा दुख है। उन्होने राष्ट्र के विकास पर आशावान प्रकट की और पेइचिंग ओलम्पिक के लिए अपनी शुभकामनाए भी दी।