2008-04-14 13:40:53

कानसू प्रांत ने काननान में तोड़ फोड़, मारपीट, लूटमार व आगजनी से क्षतिग्रस्त उद्योगों व दुकानदारों के लिए उदार नीति निर्मित की

उत्तर पश्चिम चीन के कानसू प्रांत की सरकार के कार्यालय विभाग से मिली खबर के अनुसार, काननान तिब्बत स्वायत्त प्रिफेक्चर की सामान्य उत्पादन संचालन स्थिति की बहाली के लिए, कानसू प्रांतीय सरकार ने हाल ही में कई उदार नीतिया निर्मित कर काननान में तोड़ फोड़, मारपीट, लूटमार व आगजनी से क्षतिग्रस्त उद्योगों व दुकानदारों के नुकसानों को सहायता देने का फैसला किया है।

इन उदार नीतियों में क्षतिग्रस्त दुकानदारों को व्यवसाय के कर, उद्योगों की आय कर , व निजी आयकर जैसे अनेक करों को माफ कर देना व क्षतिग्रस्त दुकानों के उत्पादन व व्यवसाय की बहाली के लिए जरूरत पूंजी ऋण को मुआवजा देना शामिल है। नुकसान पहुंचे दुकानदारों व उनके कर्मचारियों व कार्यकर्ताओं को स्थानीय बेरोजगार बीमा पूंजी के मापदंड के मुताबिक जीवन कठिनाई सब्सीडी प्रदान की जाएगी। इस हिंसक घटना में घायल हुए लोगों की चिकित्सा खर्चों को बीमा कोष के नियमों के अनुसार उन्हे मुआवजा दिया जाएगा, बीमा में हिस्सा नहीं लेने वाले लोगों को प्रांतीय नागरिक मामला विभाग उनका पूरा चिकित्सा खर्चा उठाएगी।