2008-04-14 12:14:04

तिब्बत वित्तीय संस्थाः दलाई लामा के कथित बैंक को केन्द्रीय सरकार की धनराशि रोकने पर ही तोड़ा गया की कथनी बिल्कुल निराधार है

ल्हासा में 14 मार्च की तोड़ फोड़, मारपीट , लूटमार व आगजनी घटना में तिब्बत वित्तीय संस्था को भारी क्षति पहुंची, जिस से 90 लाख से अधिक य्वान का नुकसान हुआ ।

तिब्बत वित्तीय संस्था की तोड़ फोड़ को लेकर दलाई लामा ने हाल ही में दावा किया कि बैंक को केन्द्रीय सरकार की धनराशि रोकने पर ही उसे तोड़ा गया था। इस पर तिब्बत वित्तीय संस्था ने टिप्पणी करते हुए कहा कि दलाई लामा की कथनी तथ्यों से बिल्कुल निराधार है।

तिब्बत बैक निगरानी ब्यूरो के उप प्रबंधक यांग पाओ लिंग ने कहा हम फिलहाल संजीदगी रूप से केन्द्रीय सरकार द्वारा तिब्बत को प्रदत्त विशेष उदार वित्तीय नीतियों को बखूबी अंजाम दे रहें हैं, ताकि बेहतरीन वित्तीय सेवा से तिब्बत के अर्थतंत्र व सामाजिक विकास को समर्थन दिया जा सके। दलाई लामा की कथित बैंक के केन्द्रीय सरकार की धनराशि रोकने की कथनी सरासर एक मनमानी बकवास है।

इस साल की 14 मार्च की शाम को बैंक आफ चायना की पेइचिंग तुंगलू की बैंक शाखा पर दंगाईयों ने गंभीर तोड़ फोड़ की, दंगाईयों ने सल्फा से मिश्रित पैट्रोल को छिड़का कर पूरी बैंक शाखा पर आग लगा दी, बैंक के चार कर्मचारियों की जान सुरक्षा को गंभीर खतरा पहुंचा है।