2008-04-12 18:30:57

इंटर पार्ल्यमेंटरी यूनिन के प्रतिनिधियों ने कहा कि पश्चिमी देशों को तिब्बत सवाल पर उंगली नहीं उठानी चाहिए

दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाले इंटर पार्ल्यमेटरी यूनिन की 118वीं सभा में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने हाल ही में पश्चिमी देशों द्वारा चीन के तिब्बत सवाल पर उंगली उठाने पर असंतोष व्यक्त किया ।उन के विचार में यह ऐतिहासिक तथ्यों की अनदेखी कर चीन के अंदरूनी मामले में हस्तक्षप करना है .

जोर्डन के सांसद सुरुर ने कहा कि तिब्बत चीनी प्रादेशिक भूमि का एक भाग है ।यह ऐतिहासिक तथ्य है ।उन की आशा है कि पश्चिमी देश व मीडिया चीन के अंदरूनी मामले पर उंगली न उठाएंगे और देश को विभाजित करने वाले तिब्बत स्वाधानतावादियों को नहीं उकसाएंगे ।

बल्गालिया के सांसद केनेवेस ने बताया कि ऑलंपिक विभिन्न देशों की जनता का भव्य खेल समारोह है ।कोई जिम्मेदार व्यक्ति ऑलंपिक को बर्बाद करने की अनुमति नहीं देगा ।

मैक्सिको के सिनेटर कास्टेलानोस ने बताया कि तिब्बत सवाल को लेकर चीन पर दबाव डालना का कोई कारण नहीं है ।क्योंकि यह देश की प्रभुसत्ता से जुडा मुददा है।