2008-04-12 17:10:41

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल अर्जेंटीना से तानज़ानिया रवाना हुई

स्थानीय समानुसार 11 अप्रैल की रात को पेइचिंग ऑलंपिक मशाल की पवित्र अग्नि को लिए चीनी विशेष विमान अर्जेंटीना की राजधानी ब्रुइनौसएरिस से तानज़ानिया की राजधानी दारिस सालाम रवाना हो गया है, तान्जानिया मशाल रिले का आठवां पड़ाव है।

ब्रुइनौसएरिस मशाल रिले का सातवां पड़ाव है। वहां पर मशाल रिले ढाई घंटों तक चली । कुल 80 मशाल धारकों ने रिले में भाग लिया, जिनमें पहला मशालधारक अर्जेंटीना के मशहूर पालजहाज खिलाड़ी श्री कारोस एस्पिनोला रहे और अंतिम मशालधारक मशहूर टेनिस खिलाड़ी सुश्री साबाटीनी रहीं।

13 अप्रैल को पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले की गतिविधि दारिस सालाम में आयोजित होगी। (ललिता)