2008-04-12 16:58:20

दारेस सालाम के मेयर ने ऑलंपिक मशाल रिले भंग करने की कार्यवाही की निंदा की

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले की गतिविधि 13 तारीख को तांजाननिया की राजधानी दारेस सालाम में आयोजित होगी ।इस शहर के मेयर अदाम किंबिसा ने 11 तारीख को ऑलंपिक मशाल रिले को भंग करने की कार्यवाही की कडी निंदा की. उन्होंने कहा कि ऑलंपिक मशाल रिले स्थानीय आर्थिक व सांस्कृतिक विकास को बढावा देगी ।

उन्होंने कहा कि ऑलंपिक मशाल रिले अंतरराष्ट्रीय समुदाय का भव्य समारोह है ।ऑंलपिक मशाल रिले को भंग करने की सभी कार्यवाहियां की कड़ी निंदा की जानी चाहिए ।उन्होंने कहा कि अफ्रीका मशाल रिले के आयोजन का एकमात्र शहर बनने पर दारेस सलाम के नागरिकों को बडा गौरव महसूस होता है ।अब दारेस सालाम के संबंधित विभाग पूरी तैयारी कर चुके हैं ।स्थानीय लोगों ने मशाल की अगवानी के लिए रंगबिरंगे कार्यक्रम तैयार किये हैं ।उन को मशाल रिले की सफलता पर विश्वास है ।

उन्होंने कहा कि मशाल रिले के जरिय तांजानिया व दारेस सालाम की नयी छवि के निर्माण में मदद मिलेगी औऱ यह गतिविधि चीन व तांजांनिया दोनों देशों के विजय का परिणाम है ।