2008-04-12 15:54:51

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वैदेशिक मामले के प्रभारी ने अमरीकी निचले सदन की तिब्बत घटना को लेकर चीन विरोधी प्रस्ताव पारित करने पर व्याख्या की

चीनी जन प्रतिनिधि सभा के वैदेशिक मामले कमेटी के प्रभारी ने 12 तारीख को अमरीकी निचले सदन द्वारा तिब्बत घटना को लेकर चीन विरोधी प्रस्ताव पारित करने पर व्याख्या कर अमरीकी निचले सदन के चीन का कड़ा विरोध व चीन के गंभीर रूख की अनसुनी कर, निचले सदन की स्पीकर सुश्री पेलोसी द्वारा पेशकश तिब्बत घटना को लेकर चीन विरोधी प्रस्ताव पारित करने पर कड़ा रोष व दृढ़ विरोध प्रकट किया।

व्याख्या में कहा है कि उक्त प्रस्ताव ने तथ्यों को नजरअन्दाज कर व चीन-अमरीकी संबंध की पूर्ण स्थिति की परवाह न कर चीन के तिब्बत स्वयात्त प्रदेश की सरकार द्वारा कानून के अनुसार ल्हासा की गंभीर हिसंक अपराधी कार्वाईयों का निपटारा करने पर जो मनमानी निन्दा की है वे चीन के अन्दरूनी मामलों का त्रुटिपूर्ण हस्तक्षेप है और चीनी जनता की भावना को गंभीर ठेस पुहंचाया है।

व्याख्या में यह भी कहा है कि ल्हासा हिंसक घटना दलाई गुट द्वारा सुयोजित रूप से संगठित , रची एक साजिश है और सीमा के अन्दर-बाहर तिब्बत स्वाधीनतावादियों द्वारा निर्मित व भड़काई हिंसक कार्रवाई है, जिस का मकसद तिब्बत में दंगा फसाद भड़का कर तिब्बत को चीन से अलग करना है और तिब्बत के सामान्य व सामंजस्यपूर्ण जीवन को भंग करना व पेइचिंग ओलम्पिक में बाधा डालना है। व्याख्या में आगे कहा है कि हमे आशा है कि अमरीका के चन्द सांसद तथ्यों व अन्तरराष्ट्रीय संबंध के नियमों का सम्मान करेगें और राजनीतिक दोहरा मापदंड को त्याग कर चीन के अन्दरूनी मामलों में दखल देना बन्द करेगें।