2008-04-11 19:03:35

मीडिया में कार्यरत फ्रांसीसी व्यक्ति ने फ्रांसीसी मीडिया की चीन की गलत रिपोर्ट करने पर आलोचना की

फ्रांसीसी मीडिया की 10 अप्रैल की रिपोर्ट के अनुसार मीडिया में कार्यरत फ्रांसीसी श्री ओअबी ने हाल में फ्रांसीसी टीवी समूह, व विश्व अखबार आदि मीडिया को भेजे गये खुले पत्र में कहा है कि फ्रांसीसी मीडिया ने चीन के बारे में गलत रिपोर्ट दी है। उन्होंने मीडिया से संतुलित व तथ्य के अनुसार चीन की रिपोर्ट देने की अपील की।

श्री ओअबी टीवी कार्यक्रम के निर्देशक हैं और राजनीतिक न्यूज रिपोर्टिंग में 30 सालों से काम कर रहे हैं और उन्होंने कई देशों के नेताओं के इंटरव्यू लिए हैं।

उन के विचार में पश्चिम को मानवाधिकार की समानता के सवाल पर दूसरों की निंदा का अधिकार नहीं है। पश्चिमी देशों को अपने मानवाधिकार संपूर्ण करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि फ्रांसीसी इसलिए तिब्बत सवाल समेत चीन की जानकारी नहीं रखते हैं क्योंकि फ्रांसीसी मीडिया ने गलत रिपोर्ट दी है।(रूपा)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040