2008-04-11 19:01:13

दलाई लामा फिर भी गलत कार्यवाही कर रहा है

चीनी राजकीय समाचार एजेंसी शिनह्वा ने 11 अप्रैल को एक टिप्पणी जारी कर कहा कि ल्हासा हिंसक घटना होने के बाद दलाई लामा ने झूठ फैलाकर तथ्यों को गलत बताया। उन के झूठ के पर्दाफाश होने के बाद भी दलाई लामा अपनी गन्दी झूठी कार्रवाईयों से बाज नहीं आए हैं।

हाल के दिनों में दलाई लामा पढ़ाने की आड़ में कुछ देशों में गया है। 10 अप्रैल को उन्होंने जापान में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि वह चीन का विरोध नहीं करता है। पहले से वह पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह का समर्थन करता है।

टिप्पणी में कहा गया है कि पिछले 50 सालों से दलाई गुट विभिन्न माध्यमों के जरिए देश का विभाजन की कार्यवाही में शामिल है। दलाई लामा ने तिब्बत की स्वाधीनता वाले व्यक्तियों को ऑलंपिक खेल समारोह के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए उकसाया है। (ललिता)