चीन की सब से बड़ी एजेंसी शिनह्वा ने 10 अप्रैल को टिप्पणी जारी की, जिस का शीर्षक है तिब्बती जाति तिब्बत की प्रमुख जाति है, यह तथ्य कभी भी नहीं बदलेगा।
टिप्पणी में कहा गया है कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी 2007 तिब्बत आर्थिक व सामाजिक विकास विज्ञप्ति के अनुसार वर्तमान में तिब्बत जाति की संख्या 25 लाख तक है, जो कुल संख्या का 95.3 प्रतिशत है, बाकी हान जाति व अन्य अल्पसंख्यक जातियों के लोग हैं।
टिप्पणी के विचार में ठोस आकड़ों ने इस तथ्य की पुष्टि की है कि दलाई लामा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में प्रसारित तिब्बत में हान जाति की तेज वृद्धि व तिब्बती जाति के बहुत कम होने का एलान तथ्यों पर आधारित नहीं है। चीनी जाति स्वायत्त प्रदेश की व्यवस्था में तिब्बती जाति तिब्बत की प्रमुख जाति है, यह पहले भी था, और भविष्य में भी नहीं बदलेगा।(रूपा)