2008-04-11 16:37:01

ऑलंपिक मशाल अर्जेंटीना की राजधानी पहुंची

स्थानीय समयानुसार 10 तारीख के दोपहर के बाद वर्ष2008 पेइचिंग ऑलंपिक मशाल अर्जेंटीना की राजधानी ब्रुइनौसएरिस पहुंची ।इतिहास में यह पहली बार है कि ऑलंपिक मशाल अर्जींटीना पहुंची है।

अर्जेंटीना स्थित चीनी राजदूत छंग कांग ,अर्जेंटीना ऑलंपिक समिति की उपाध्यक्ष सुश्री अलिशिया व अंर्जेंटीना सरकार के प्रतिनिधि समेत कोई सौ लोगों ने हवाई अड्डे पर पवित्र मशाल का स्वागत किया ।

उसी दिन अर्जेंटीना के राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नैंडीज ने अर्जेंटीना स्थित चीनी राजदूत छंग कांग से मुलाकात के समय कहा कि ब्रुइनौसएरिस में पेइचिंग ऑलंपिक मशाल की रिले सफल होगी ।उन्होंने पेइचिंग को एक सफलतापूर्ण ऑलंपिक के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040