2008-04-11 16:33:46

पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति ने विभिन्न देशों की जनता का ऑलंपिक मशाल के स्वागत के प्रति आभार प्रकट किया और इने-गिने उग्रवादियों की कार्रवाई की निंदा की

पेइचिंग ऑंलपिक आयोजन समिति के जिम्मेदार व्यक्ति ने 10 तारीख को पवित्र ऑलंपिक मशाल के गुज़रने वाले देशों ,शहरों व उन की जनता द्वारा दिए गए समर्थन के प्रति आभार प्रकट किया ।इस के साथ उन्होंने बल देकर कहा कि ऑलंपिक मशाल रिले की गतिविधि में तथाकथित तिब्बती स्वतंत्रता समर्थकों ने खलल डाला ,जिस की ऑलंपिक भावना प्रेमियों ने निंदा की है।

उन्होंने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले 1 अप्रैल से चीन के बाहर शुरू हुई ,जिसे संबंधित देशों व शहरों का समर्थन मिला है।लेकिन इने-गिने तिब्बती स्वाधीनतावादियों ने इस गतिविधि को नष्ट करने की कुचेष्टा की । देशी-विदेशी चीनी लोग इस की निंदा करते हैं ।

चीन के बाहर पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले का मार्ग संबंधित पक्षों के पर्याप्त सलाह मशविरे का परिणाम है ,जिसे संबधित देशों, शहरों व क्षेत्रीय ऑलंपिक समितियों की पुष्टि मिली है ।अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति ने भी इसे मंजूरी दी है । मशाल रिले की गतिविधि क्षेत्रीय व सांस्कृतिक विविधता और भागीदारी पर ध्यान देने वाली ऑलंपिक भावना को प्रतिबिंबित करती है ।

पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति के जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि एक विकासशील देश होने के नाते ऑलंपिक के आयोजन के लिए चीन अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की मांग के अनुसार इतिहास में ऑलंपिक के मेजबान देशों से सीखेगा ।अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति ,विभिन्न देशों व क्षेत्रों की ऑलंपिक समितियों व ऑलंपिक परिवार के सभी सदस्यों के समर्थन के तहत पेइचिंग में एक विशेषता व उच्च स्तर वाला ऑलंपिक खेलों का आयोजन करेगा ।