2008-04-10 16:34:08

ल्हासा शहर की 14 मार्च हिंसक घटना से ग्रस्त दुकानदारों को सरकारी सहायता मिली

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नागरिक मामला ब्यूरो के अनुसार 9 तारीख तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश सरकार ने ल्हासा में हुई 14 मार्च हिंसक घटना से ग्रस्त दुकानदारों को सहायता दी है । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नागरिक मामला ब्यूरो के उप प्रधान श्री शू चैन जूंग ने कहा कि 14 मार्च घटना में ल्हासा के बहुत से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। उन की मुश्किलों को दूर करने के लिए स्वायत्त प्रदेश सरकार ने उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की है ।

घटनाग्रस्त दुकानदारों में जिन की हालत अत्यंत कमज़ोर है , उन्हें सरकार से प्रति व्यक्ति प्रति माह 260 य्वान का भत्ता दिया जा रहा है । उन में बेघर लोग ल्हासा शहर के आश्रय केंद्र में सहायता ले सकते हैं । आर्थिक भत्ते का वितरण विगत मार्च माह से वर्ष 2010 के फरवरी माह तक किया जाएगा।