2008-04-10 16:31:34

बातचीत संपन्न नहीं होने की जिम्मेदारी दलाई लामा को उठानी हैः सीथा

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के संयुक्त मोर्चा कार्य विभाग के उप प्रधान श्री सीथा ने 9 तारीख को पेइचिंग में कहा कि दलाई गुट को सभी हिंसक व अपराधपूर्ण कार्यवाहियों , पेइचिंग ऑलंपियाड को भंग करने की अपनी सभी गतिविधियों तथा मातृभूमि को विभाजित करने की सभी कार्यवाहियों को खत्म करना ही पड़ेगा , ताकि केंद्रीय सरकार और दलाई के बीच बातचीत के लिए आवश्यक शर्तें तैयार की जा सकें ।

श्री सीथा ने चीनी राज्य-परिषद के समाचार कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्रीय सरकार की दलाई लामा के प्रति सतत् नीति है कि , अगर दलाई लामा तिब्बती स्वाधीनता के अपने रुख को छोड़कर मातृभूमि को विभाजित करने वाली कार्यवाहियों को खत्म करें , खुले तौर पर तिब्बत और थाइवान को चीनी प्रादेशिक भूमि का अखंडनीय भाग मानने की घोषणा करें , तब केंद्रीय सरकार और दलाई लामा के बीच बातचीत करने का द्वार हमेशा खुला रहेगा ।

श्री सीथा ने कहा कि अभी तक बातचीत संपन्न नहीं होने की जिम्मेदारी दलाई लामा को उठानी है , इस का मूल कारण है कि दलाई गुट के पास बातचीत करने की ईमानदारी नहीं है । उन्होंने अभी तक तिब्बती स्वाधीनता का रुख नहीं छोड़ा है , और न ही मातृभूमि को विभाजित करने वाली कार्यावाहियों को खत्म किया है ।