2008-04-10 16:19:39

चीन के कान्सू प्रांत के गैन्नान तिब्बती स्वशासन प्रिफेक्चर के जिम्मेदार ने कहा कि गैन्नान हिंसक कार्यवाई इने गिने अल्पसंख्यक जातीय अलगाववादी तत्वों द्वारा की गयी है

पश्चिम चीन के कान्सू प्रांत के गैन्नान तिब्बती स्वशासन प्रिफेक्चर के जिम्मेदार श्री माओ शन वू ने नौ तारीख को कान्सू प्रांत के हच्वो शहर में देशी विदेशी संवाददाताओं के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि गैन्नान हिंसक कार्यवाई इने गिने अल्पजातीय अलगाववादी तत्वों द्वारा की गयी है।

श्री माओ शन वू ने कहा कि हिंसक कार्यवाई में भाग लेने वाले लोगों के सिरों या बांहों पर काली पट्टी बंधी हुई थी, जो इस बात का प्रतीक है कि ये हिंसक कार्यवाई संगठित कार्यवाई है।

स्री माओ शन वू ने कहा कि वर्तमान हिंसक कार्यवाई के बाद सार्वजनिक सुरक्षा कर्मचारियों ने हिंसक अपराधी कार्यवाईयों पर कड़ा कदम उठाया। अब पूरे गैन्नान तिब्बती स्वशासन प्रिफेक्चर में स्थिति शांत हो चुकी है और जनता की उत्पादन व जीवन व्यवस्था की बुनियादी बहाली भी की गयी है।(श्याओयांग)