2008-04-10 16:21:14

चीन ओलम्पिक के सुअवसर का फायदा उठाकर धूम्रपान प्रतिबंधित कार्य को आगे बढ़ाएगा

श्रोताओ, धूम्रपान स्वस्थ्य के लिए हानिकारक है यह सबको मालूम है, चीन में हर साल करीब 10 से अधिक लोग धूम्रपान सेवन से उत्पन्न बिमारीयों से मारे जाते हैं। धूम्रपान सेवन प्रतिबंध सामाजिक हितकारी वातावरण तैयार करने के लिए, पेइचिंग ने पहली बार रेस्तारांटो, गेस्ट हाउसों, होटलों, प्रशिक्षण केन्द्रों व सैरगाह आदि सार्वजनिक क्षेत्रों में धूम्रपान सेवन प्रतिबंधित नियम जारी किया है, जिस पर पूरे समाज ने भारी ध्यान दिया है। लिजीए प्रस्तुत है इस संदर्भ पर एक रिपोर्ट। (आवाज1) मै अपने पति के सिगरेट पीने पर सख्त नफरत करती हूं, मैं उसे रोक तो नहीं सकती , पर उससे दूर रह सकती हूं। जब वह सिगरेट पीना शुरू करते हैं, मैं बाहर निकल जाती हूं, और कमरों की खिड़कियां खोलकर शुद्ध हवा को अन्दर आने देती हूं। अभी आप ने वांगचिंग सोसाइटी में रहने वाली महिला सुन श्याओ या का अपने पति के धूम्रपान सेवन के खिलाफ असंतुष्टा का व्याख्यान सुना। उनके पति ली च्येन हवा तीस साल से सिगरेट का सेवन करते आए हैं, सिगरेट पीना उनके जीवन की रोजमर्रा जरूरतों का एक हिस्सा बन गया है। सुश्री सुन ने कहा कि जब जब मैं अपने पति को सिगरेट पीने से छोड़ने को कहती हूं, वह सौ बहाने ले बैठते हैं। श्री ली च्येन हवा ने कहा (आवाज 2) खुशी या निराशा के समय, या दोस्तो के इकटठे होने या पार्टी दावत के मौके पर सिगरेट पीने की तमन्ना दिल में उभर उठती हैं।

हाल ही में पेइचिंग शहर के सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान सेवन प्रतिबंधित नए नियम को पेइचिंग निवासियों की खुलेआम रायें सुनने के लिए, पेइचिंग म्युनीसिपल सरकार की वेबसाइट में जारी किया जा चुका है। इस नियम में सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान सेवन प्रतिबंधित क्षेत्रों का विस्तार किया गया है, पहली बार स्टेडियमों, व्यायामशालाओं आदि सार्वजनिक क्षेत्रों के अन्दर-बाहर धूम्रपान सेवन की मनायी की गयी है, इस के साथ पहली बार रेस्तारांटो, गेस्ट हाउसों और होटलों आदि सार्वजनिक स्थलों के भीतर धूम्रपान सेवन प्रतिबंध की कड़ी मांग की गयी है. नियम में यह भी स्पष्ट रूप से निर्धारित किया गया है कि यदि नागरिक सार्वजनिक प्रतिबंधित क्षेत्रों में धूम्रपान का सेवन करता है और कहना मानने से इन्कार करता है, तो उसे 50 य्वान का जुर्माना भरना पड़ेगा।

अन्य रिपोर्टों में बताया गया है कि यह नियम मई के अन्त में औपचारिक रूप से अमल में लाया जाएगा। उल्लेखनीय है पेइचिंग स्वास्थ्य अधिकारियों ने जल्द ही आयोजित होने वाले पेइचिंग ओलम्पिक को धूम्रपान सेवन प्रतिबंधित कार्य चलाने का एक बढ़िया सुअवसर माना है।

नए नियम ने नागरिकों का भारी ध्यान आकर्षण किया है, बहुत से नागरिकों ने इस पर समर्थन जताया है, और माना है कि धूम्रपान सेवन प्रतिबंध नियम लोगों के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हितकारी ही नहीं जल्द ही आयोजित होने वाले पेइचिंग ओलम्पिक के लिए एक बेहतरीन, स्वस्थ्यपूर्ण सामाजिक वातावरण तैयार करने के लिए भी हितकारी है। सुश्री सुन श्या या इस नियम के समर्थकों में से एक है। सुश्री सुन ने कहा (आवाज 3) मैं इस नियम का बढ़ चढ़कर समर्थन करती हूं. चाहे सार्वजनिक स्थलों में हो या परिवारे के दायरे में, सिगरेट पीना खुद और परिवारजनों व दोस्तों के लिए संकट लेकर आती है, इस लिए सिगरेट पीने वालों को खुद व दूसरों को दुख पहुंचाने की हरकते नहीं करनी चाहिए।

विशेषज्ञों ने बताया है कि धूम्रपान सेवन से उत्पन्न धुए में 40 से अधिक किस्मों के कैन्सर तत्व होते हैं, और 10 से अधिक किस्म के केन्सर के विकास को बढ़ावा देने वाले पदार्थ भी सम्मलित हैं, इन में नीकूटीन , कार्बन डेआक्साइड व अनेक धातु मिश्रत पदार्थ मानव के शरीर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थ होते हैं। एक सिगरेट से निकला नीकूटीन एक चूहे को मार डाल सकता है , लेकिन इस से अधिक गंभीर यह है कि सिगरेट सेवन दूसरे लोगों के स्वस्थ्य में जो बाधा लाती है वह हमारे सोच के बाहर हो सकती है। एक अनुसंधान से पता चला है कि सिगरेट सेवन के समय दूसरे पर पड़ने वाला खतरा सिगरेट पीने वाले से कहीं अधिक होता है।

पेइचिंग के चीन-जापान मैत्री अस्पताल के सांस व सिगरेट प्रतिबंध क्लीनीक की विशेषज्ञ सुश्री वी हुंग श्या ने कहा कि चीन में हर साल धूम्रपान के धुए से प्रभावित मृतकों की संख्या 1 लाख से अधिक है, बालक व महिला इस के सबसे बड़े पीड़ित समूह होते है। उन्होने जानकारी देते हुए कहा (आवाज4) सिगरेट से निकला धुआ को बालक बिना किसी चेतना से उसे स्वीकार कर लेता है, बालक के फेफड़े व सांस नाली इस प्रकार बड़ी आसानी से बिमारी मोल लेते हैं, उनके सांस नाली व आशमा बिमारियों का अनुपात बढ़ सकता है, महिला भी इसी तरह की बिमारियों की शिकार होती हैं। फेफड़े केन्सर की संभावित उत्पन्न दर सिगरेट सेवन से निकट लोगों की तुलना में सिगरेट सेवन से दूर लोगों से ज्यादा होता है।

जानकारी के अनुसार, तम्बाकू का खतरा वर्तमान दुनिया का सबसे गंभीर सार्वजनिक समस्याओं में से एक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ो के अनुसार, विश्व में वर्तमान करीब एक अरब 30 करोड़ सिगरेट सेवक हैं। हर साल करीब 50 लाख लोग धूम्रपान से संबंधित बिमारियों से अपनी जान गवां बैठते हैं। 2002 विश्व स्वास्थ्य की रिपोर्ट में कहा है कि यदि सिगरेट सेवन पर काबू नहीं रखा जाए तो 2020 में हर साल 90 लाख लोग सिगरेट सेवन से अपनी जान गवां सकते हैं। इस साल विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पारित धूम्रपान नियंत्रण ढाचागत संधि के चीन में प्रभाव में डाले जाने का तीसरा साल है, संधि के कार्यान्वयन व धूम्रपान नियंत्रण जाल को मजबूत करने की क्षमता का निर्माण करना चीन के इस साल का अति महत्वपूर्ण कार्य रहेगा। चीनी राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र के अधीन धूम्रपान नियंत्रण कार्यालय के उप निदेशीका सुश्री च्यांग हंग ने बताया कि, चीन ने इस व्यवस्था को परिपूर्ण करने के लिए अनेक कार्रवाईयों को अमल में लाकर इसे सुनिश्चत किया है। उन्होने कहा (आवाज 5) सरकार की तरफ से ढांचेगत संधि के कार्यान्वयन व्यवस्था के निर्माण में आठ मंत्रालयो ने इस में भाग लिया है। बहुत से धूम्रपान नियंत्रण से संबंधित कानून कायदे वर्तमान संशोधित किए जा रहे हैं, इन में सार्जवजनिक स्वास्थ्य प्रबंधन नियमवली समेत संबंधित धूम्रपान विज्ञापन भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, इस साल चीन में कोई 31 प्रांत, प्रदेश व केन्द्रीय शासित शहर के प्राथमिक जन समूह के धूम्रपान सेवन व धूम्रपान नियंत्रण क्षमता से संबंधित सूचनाओ को इकटठा किये जाने के साथ अनेक प्रांतीय स्तर में धूम्रपान सेवन नियंत्रण क्षमता के निर्माण को भी सुदृढ़ किया जाएगा। इन में व्यापक क्षेत्रों व विविध तरीकों से धूम्रपान नियंत्रण क्षमता निगरानी व्यवस्था व धूम्रपानहीन कार्य स्थलों की स्थापना करना , धूम्रपान नियंत्रण व धूम्रपानहीन कार्य जाल व इस से संबंधित प्रदत्त सेवा क्षमता की स्थापना करना जैसी कार्रवाईयां भी शामिल हैं।

जल्द ही 29 वां 2008 पेइचिंग ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक , पेइचिंग में आयोजित होने जा रहा है, चीन सरकार ने अन्तरराष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी के आगे धूम्रपानहीन ओलम्पिक का आयोजन करने का वचन दिया है और विभिन्न ओलम्पिक संबंधित शहरों में धूम्रपान निषेध कार्रवाई चलाना शुरू कर दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि ओलम्पिक का आयोजन चीन में धूम्रपान प्रतिबंध कार्य को बखूबी अंजाम देने का एक बेहतरीन मौका है, लेकिन इस का मतलब यह नहीं है कि धूम्रपान सेवन प्रतिबंध कार्रवाई केवल ओलम्पिक के दौरान ही जारी की जाएगी।