2008-04-10 16:14:12

जन-दैनिक ने समीक्षा जारी कर दलाई लामा गुट का खंडन किया

चीन के सब से प्रतिष्ठित पत्र जन दैनिक ने 10 तारीख को लेख जारी करके दयालु मास्क के नीचे असली चेहरा शीर्षक समीक्षा जारी की।

समीक्षा में बताया गया कि कुछ अंतरराष्ट्रीय सूत्रों की नजरों में दलाई लामा शांति व अहिंसा का प्रचार-प्रसार करता है, खासकर दलाई लामा गुट के बीसियों वर्षों के प्रयासों के बाद कुछ अज्ञात अनुयाइयों का मानना है कि दलाई लामा दयालु है। धार्मिक नेता की हैसियत से उस का और सम्मान किया जाता है।

समीक्षा में बताया गया है कि दलाई लामा गुट ने वर्तमान ल्हासा हिंसक घटना की रचना की, जिस से अनेक बेगुनाह लोगों की हताहती हुई और आम जनता के जीवन व समाज की व्यवस्था को गंभीर रूप से क्षति पहुंचायी गयी है।

समीक्षा में बताया गया है कि तथाकथित बड़ा तिब्बती क्षेत्र, उच्च स्वशासन, मध्य रास्ता आदि कथनों की प्रस्तुति का केवल एकमात्र मकसद है- तिब्बती स्वाधीनता और अलगाववाद की कार्यवाई करना। उन्होंने कहा कि वे किसी भी कीमती पर तिब्बत में स्वतंत्रता की बहाली करना चाहते हैं। यह है दलाई लामा गुट का असली चेहरा।(श्याओयांग)