चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वू ने नौ तारीख को अमरीकी कांग्रेस के निचले सदन की अध्यक्ष सुश्री पेलोसी द्वारा लॉस सान फ्रेनसिस्को में ऑलंपिक मशाल रिले के हस्तांतरण पर वक्तव्य जारी करने को लेकर संवाददाताओं के प्रश्नोत्तर में कहा कि चीन ने अमरीकी कांग्रेस के इने गिने व्यक्तियों से ऑलंपिक और मशाल रिले के हस्तांतरण की कार्यवाई में बाधा डालने की गतिविधि को तुरंत बंद करने की मांग की है।
सुश्री च्यांग य्वू ने पेइचिंग में कहा कि सान फ्रेनसिस्को में मशाल रिले गतिविधि चीन व अमरीका के बीच एक शानदार घटना है। दोनों देशों की जनता आशा करती है कि यह गतिविधि सुभीतापूर्ण रूप से सफल होगी। अमरीकी कांग्रेस के इने गिने व्यक्तियों ने खुलेआम सेन फ्रेनसिस्को की ऑलंपिक मशाल रिले को बर्बाद करने का ढिंढोरा पीटा है, जिस का समूची चीनी जनता और विश्व के विभिन्न देशों के न्यायपूर्ण सूत्रों ने विरोध किया है।
सुश्री च्यांग य्वू ने कहा कि चीन व विश्व की जनता का पेइचिंग ऑलंपिक का अच्छी तरह आयोजन करने का संकल्प दृढ़ है। चीनी जनता के आगे बढ़े हुए कदमों को किसी भी तरह रोका नहीं जा सकता है। चीन अमरीकी कांग्रेस के इने गिने व्यक्तियों द्वारा ऑलंपिक और मशाल रिले में बाधा डालने की गतिविधि को तुरंत बंद करने की मांग करता है।(श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |