संवाददाता को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के व्यापार और व्यवसाय ब्यूरो से सूत्र मिली कि 14 मार्च हिंसक घटना से आज तक दस से अधिक निजी कारोबारों ने तिब्बत में पंजीकृत किया।पूंजी लगाने वालों ने तिब्बत बाज़ार को तथापि भरोसा किया।
प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक,14 मार्च हिंसक घटना पैदा होने से आज तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के व्यापार और व्यवसाय ब्यूरो में पंजीकृत करने के निजी कारोबारों की संख्या 15 है और पंजीकृत पूंजी 5 करोड़
94 लाख य्वान है। वर्तमान की स्थिति पूर्ववर्ती स्थिति से बराबर है।
14 मार्च,अत्यंत अल्पसंख्यक व्यक्तियों ने ल्हासा में हिंसक घटना रची जिस से 18 बेगुनाह लोगों को मार डाला है,382 व्यक्ति घायल हुए,30 करोड़ य्वान की घाटा हुई और एक हज़ार 3 सौ से अधिक दुकानों को हानि सही। (होवे)