2008-04-10 10:04:32

य्वान थो चू पर्यटन स्थल प्राकृतिक सौंदर्य और जलीय क्षेत्र में बसे मछुओं के सादे रहन सहन की अपनी विशेष पहचान बना लेता रहा है

य्वान थो चू पर्यटन क्षेत्र में आज से कोई एक हजार पांच वर्ष पहले के सुंग राजवंश काल में तैयार सात खंभों वाला पुराना जहाज सुरक्षित है । इस पुराने जहाज की लम्बाई 25 मीटर है और चौड़ाई पांच मीटर से अधिक है , साथ जहाज पर खड़े सात मोटे खंभों की ऊंचाई 17 मीटर ही है , जहाज का शरीर देवदार पेड़ की लकड़ियों से बनाया गया है , पूरा जहाज देखने में बहुत सुंदर लगता है । इधर सालों में य्वान थो चू पर्यटन स्थल ने इसी जहाज को नमूना बनाकर कई नये जहाज बनवाये हैं , ताकि पर्यटक जहाज पर सवार होकर थाई हू झील के रमणीक सौदर्य का लुत्फ ले सके । इसी प्रकार के जहाज में प्रसिद्ध टिकाऊ लाल लकड़ियों से बनायी गयी तीस से अधिक कुर्सियां रखी हुई हैं और जहाज के अंदर व बाहर की सभी सजावटें मछुआगिरी शैलियों से युक्त हैं ।

प्रिय दोस्तो , पहले हम च्यांग सू प्रांत के प्रसिद्ध य्वान थो चू पर्यटन क्षेत्र का दौरा किया , पर आज इस का दौरा करने जा रहे हैं । य्वान थो चू पर्यटन क्षेत्र में आज से कोई एक हजार पांच वर्ष पहले के सुंग राजवंश काल में तैयार सात खंभों वाला पुराना जहाज सुरक्षित है । इस पुराने जहाज की लम्बाई 25 मीटर है और चौड़ाई पांच मीटर से अधिक है , साथ जहाज पर खड़े सात मोटे खंभों की ऊंचाई 17 मीटर ही है , जहाज का शरीर देवदार पेड़ की लकड़ियों से बनाया गया है , पूरा जहाज देखने में बहुत सुंदर लगता है । इधर सालों में य्वान थो चू पर्यटन स्थल ने इसी जहाज को नमूना बनाकर कई नये जहाज बनवाये हैं , ताकि पर्यटक जहाज पर सवार होकर थाई हू झील के रमणीक सौदर्य का लुत्फ ले सके । इसी प्रकार के जहाज में प्रसिद्ध टिकाऊ लाल लकड़ियों से बनायी गयी तीस से अधिक कुर्सियां रखी हुई हैं और जहाज के अंदर व बाहर की सभी सजावटें मछुआगिरी शैलियों से युक्त हैं । पर्यटक न सिर्फ जहाज पर थाई हू झील के सौदर्यों को अपनी आंखों से मन भर कर देख सकते हैं , बल्कि नाविकों के निर्देशन में पाल चढ़ा सकते हैं , जहाज चला सकते हैं और जाल फैलाकर मछली पकड़ सकते हैं , साथ ही जहाज पर पकड़ी गयी ताजी सफेद मछली , सफेद झंगा मछली और चांदी मछली जैसी थाई हू झील में उत्पादित विशेष मछलियों को खाने में मजा भी ले सकते हैं । ऊ शी शहर में पढने वाली छात्रा कुमारी फान ली ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि इस बार सात खंभों वाले जहाज पर सवार होकर मुझे थाई हू झील में मछआ जहार पर मछली मारने वाले गीत गाने में बड़ा मजा आया है । बुजुर्गों से सुना जाता है कि ऐसा मर्मस्पर्शी दृश्य पिछले अनेक सालों से देखने को नहीं मिला है । आज की थाई हू झील चित्रों में चित्रित थाई हू झील जैसी ही है , यहां पर मुझे ऐसा अनुभव फिर महसूस हो गया है । मेरा विचार है कि यह पर्यटन स्थल देखने लायक है ।

य्वान थो चू पर्यटन स्थल प्राकृतिक सौंदर्य और जलीय क्षेत्र में बसे मछुओं के सादे रहन सहन की अपनी विशेष पहचान बना लेता रहा है । इस पर्यटन स्थल में सुंदर पहाड़ व विशाल झील और समतल झील पर नाव मानो प्राकृतिक दृश्य पर आधारित तैयार सुंदर स्याही चित्र जान पड़ते हैं । और तो और इस पर्यटन स्थल में कल कल कर आगे बहने वाली सरिताएं और इन सरिताओं पर बने सेतुएं तथा छायादार पेड़ों के बीच अलग ढंग का ग्रामीण वातावरण और अधिक मनमोहक है । साथ ही सरिताओं के तटों पर खड़े पुरानी वास्तु शैलियों से तैयार दक्षिणी चीनी विशेषताओं वाले उद्यान पर्यटकों को अपनी ओर खिंच लेते हैं । ऐसे रमणीक पर्यटन स्थल में पर्यटकों को खाने पीने रहने , खरीदने और आने जाने के लिये नाना प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती हैं और मनोरंजन करने का स्थल भी है । पर्यटक यहां पर निश्चिंत रूप विश्राम करने के अलावा ताजा वातावरण में घूमने जा सकते हैं , इसी बीच विख्यात चीनी ऐतिहासिक हस्तियों के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए शिला लेखों , चित्रों और सुंदर पौराणिक कथाओं समेत विविधतापूर्ण गाढा सांस्कृतिक माहौल का आभास भी हो सकता है । यहीं नहीं , यहां के विशेष प्राकृतिक सौदर्य व पहाड़ों , झील व सरिताओं के आधार पर तैयार मानवकृत पर्यटन स्थल बहुत लुभावना भी है । य्वान थो चू पर्यटन स्थल सचमुच मन बहलाने और पर्यटन करने वाला सब से अच्छी जगह ही है । इसी कारण से साल भर में य्वान थो चू पर्यटन स्थल में विभिन्न जगहों से आये देशी विदेशी पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है और चारों तरफ चहल पहल का नजारा नजर आता रहा है ।