2008-04-09 18:43:57

अन्तरराष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी की वरिष्ठ सदस्य ने मशाल रिले में खलल डालने की कार्यवाही की आलोचना की

अन्तरराष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी की वरिष्ठ सदस्या, अमरीकी सुश्री अनिटा दफ्रांत्ज ने स्थानीय समयानुसार 8 अप्रैल को सेन फ्रांसिसिको में कहा कि ऑलंपिक मशाल की पवित्र अग्नि ऑलंपियाड की है। वे मशाल रिले में खलल डालने वाली कार्यवाही पर बहुत चिन्तित हैं।

अन्तरराष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी के अध्यक्ष श्री रोग के प्रतिनिधि के रूप में सुश्री अनिटा दफ्रांत्ज ने मशाल धारकों को मशाल रिले का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि ऑलंपिक मशाल की पवित्र अग्नि ऑलंपियाड की है। मशाल की अग्नि अतीत व भविष्य को जोड़ती है।

लंदन व पेरिस में मशाल रिले में खलल डालने की कार्यवाही के बारे में सुश्री अनिटा दफ्रांत्ज ने कहा कि वे इस पर चिन्तित हैं, क्योंकि कुछ लोग ऑलंपिक मशाल की अग्नि का महत्व नहीं समझते हैं। (ललिता)