2008-04-09 18:27:58

तिब्बत में तिब्बती भाषा का व्यापक तौर पर प्रयोग किया जा रहा है

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के तिब्बती भाषा कार्यकारी कमेटी के जिम्मेदार ने हाल में कहा कि तिब्बती भाषा का तिब्बत के राजनीतिक, आर्थिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में व्यापक प्रयोग किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार तिब्बती टीवी का तिब्बती भाषा प्रसारण स्टेशन 24 घंटे चलता है और 80 प्रतिशत से अधिक किसान व चरवाहे तिब्बती भाषा प्रसारण स्टेशन के कार्यक्रम देखते हैं। इधर के वर्षों में तिब्बत में तिब्बती भाषा कक्षा को बुनियादी शिक्षा की प्रमुख कक्षा माना जाता है।

अभी तक तिब्बती प्रकाशन संस्थाओं ने 500 तरह की पुस्तकें प्रकाशित की हैं।(रूपा)