2008-04-09 16:34:00

तिब्बत का सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक विकास इतिहास के सबसे अच्छे दौर में है

चीनी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग यू ने 8 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय सरकार द्वारा तिब्बत में अपनाई गई नीतियों का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि बड़ी मात्रा में तथ्यों से जाहिर है कि तिब्बत का सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक विकास इतिहास के सबसे अच्छे दौर में है।

सुश्री चांग यू ने कहा कि चीन की केंद्रीय सरकार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में जातीय क्षेत्रीय स्वशासन की व्यवस्था अपनाती है, जिससे तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की विभिन्न जातियों के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों की जबरदस्त गारंटी की जा रही है। केंद्रीय सरकार और विभिन्न क्षेत्रों की विभिन्न स्तरों की सरकारें व व्यवस्थाएं जनबल, भौतिक साधन व वित्त से तिब्बत के विकास की बड़ी सहायता कर रही हैं। तिब्बत के जी. डी. पी में 12 प्रतिशत की वृद्धि की गति बनी हुई है।

सुश्री चांग यू ने कहा कि तिब्बत में धार्मिक स्वाधीनता की नीति अपनाई जाती है। तिब्बती बुद्घघर्म का चीन में अच्छी तरह संरक्षण किया जा रहा है। न सिर्फ तिब्बत में हजारों मंदिरों की रक्षा की गई है, बल्कि पूरे देश में 50 से अधिक तिब्बती अनुसंधान संस्थाओं और तिब्बती बुद्घघर्म के उच्च स्तरीय विद्यालयों की स्थापना भी की गई है।

(वनिता)