2008-04-09 16:27:36

14 मार्च हिंसक घटना से तीस करोड़ य्वान का नुकसान हुआः छिआंगबा फूनछोक

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष श्री छिआंगबा फूनछोक ने 9 तारीख को पेइचिंग में संवाददाताओं से कहा कि 14 मार्च को ल्हासा शहर में हुई हिंसक घटना से तीस करोड़ य्वान का आर्थिक नुकसान हुआ है।

उन्हों ने चीनी राज्य-परिषद के समाचार कार्यालय में आयोजित एक न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि नवीनतम आंकड़ों के अनुसार ल्हासा शहर में कुल 1300 दुकानें हिंसा घटना का शिकार हुईं,उन में कुछ दुकानों को दस बीस हजार य्वान का नुकसान हुआ ।

छिआंगबा फूनछोक ने कहा कि स्वायत्त प्रदेश सरकार चुंगी , मकान किराये तथा घायलों की चिकित्सा आदि के संदर्भ में घटना ग्रस्त दुकानदारों को आर्थिक भत्ता देगी । और आगामी दो तीन सालों में सरकार उन के कर्ज़ का ब्याज देने की जिम्मेदारी उठाएगी ।