तिब्बत स्वायत प्रदेश के कृषि व चरवाहा विभाग से मिली खबर के अनुसार,गत पांच वर्षों में तिब्बत ने कृषि व चरवाहागिरी की बुनियादी संरचनाओं के निर्माण में 2 अरब 30 करोड़ चीनी य्वान की पूंजी डाली। किसानों व चरवाहों के उत्पादन व जीवन स्थिति में और सुधार किया गया है।
तिब्बत स्वायत प्रदेश ने क्रमशः प्राकृतिक घास मैदानों के संरक्षण व निर्माण,श्रेष्ठ तिब्बती जौ केंद्रों का निर्माण आदि महत्वपूर्ण कृषि व चरवाहागिरी उद्योग की बुनियादी संरचनाओं का निर्माण किया गया। तिब्बत की 23 काऊंटियों में गोबर गैस की निर्माण परियोजना लागू की गयी, जिस से 70 हजार से ज्यादा किसानों व चरवाहों ने स्वच्छ ऊर्जा का इस्तेमाल किया। इन परियोजनाओं के लागू होने से तिब्बती ग्रामीण व चरवाहा क्षेत्रों में पारिस्थितिकी का संरक्षण करने के साथ-साथ किसानों व चरवाहों का उत्पादन व जीवन स्थिति भी सुधरी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तिब्बत में किसानों व चरवाहों की औसत आमदनी क्रमशः पांच वर्षों में दो अंकों में बढ़ी है। पिछले वर्ष तिब्बत में किसानों व चरवाहों की शुद्ध औसत आमदनी लगभग 2800 चीनी य्वान थी, जो पांच वर्षों की तुलना में 80 प्रतिशत से ज्यादा थी।(श्याओयांग)