2008-04-08 19:03:28

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने दलाई लामा के मध्य रास्ते की कथनी का खंडन किया

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग यू ने 8 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में हाल में दलाई लामा की तिब्बत की स्वाधीनता न खोजने तथा मध्य रास्ते पर चलने के कथनी का खंडन किया।

सुश्री जांग यू ने कहा कि दलाई लामा गुलामी व्यवस्था के प्रतिनिधि हैं, जो मानव के इतिहास में सब से बुरी व्यवस्था थी। दलाई लामा की यह कथनी गुलाम व्यवस्था की बहाली है।

इस के साथ सुश्री जांग यू ने इस की निंदा भी की कि दलाई लामा ने कहा कि उन का ल्हासा में हुई 14 मार्च घटना से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने बलपूर्वक कहा कि हाल में ल्हासा में हुई हिंसा अपराध की कार्यवाही दलाई लामा की ही साजिष है।(रूपा)