2008-04-08 18:45:29

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में चीन की विभिन्न नीतियों पर प्रकाश डाला

8 अप्रैल को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग यू ने पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में चीन की विभिन्न नीतियों पर प्रकाश डाला।

सूश्री चांग यू ने कहा कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में चीन सरकार ने एक तो, जातीय क्षेत्रीय स्वाशासन की व्यवस्था लागू की है, इससे तिब्बतियों के विभिन्न हितों की रक्षा की गई है। दूसरे, देश के समर्थन में विशेष नीति अपनाई गयी है,तीसरे, धार्मिक स्वतंत्रता की नीति भी अपनाई गई है और चौथे, तिब्बती संस्कृति के विकास व समृद्ध करने की नीति भी अपनाई गई है। (ललिता)