2008-04-08 18:43:23

अगर दलाई लामा तीन कार्यवाहियां बन्द करे, तो चीन उन के साथ बातचीत करने को तैयार है

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग यू ने 8 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर दलाई लामा देश का विभाजन करने, हिंसा अपराध करने और पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में खलल डालने की कार्यवाही बन्द करे, तो चीन उन के साथ बातचीत करने को तैयार है।

चीन सरकार द्वारा दलाई लामा के साथ बातचीत करने का विचार किए जाने या नहीं किए जाने पर पूछे गए सवाल का सुश्री चांग यू ने जवाब देते हुए कहा कि दलाई लामा के प्रति चीन की नीति हमेशा से यही रही है और उन के साथ संपर्क का रास्ता हमेशा खुला रहा है। (ललिता)