2008-04-08 17:09:42

अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष ज्याक रोगे ने ऑलंपिक मशाल रिले को बर्बाद करने की किसी भी कार्रवाई का विरोध किया

अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष ज्याक रोगे ने 8 तारीख को पेइचिंग में हमारे संवाददाता के साथ हुई एक बातचीत में कहा कि अंतरराष्ट्रीय ऑंलपिक समिति ऑलंपिक मशाल रिले को बर्बाद करने वाली किसी भी कार्रवाई का विरोध करती है और ऑलंपिक खेल समारोह व राजनीति को जोडने पर असहमत है ।

श्री रोगे ने बताया कि अंतररष्ट्रीय ऑलंपिक समिति ऑलंपिक को राजनीतिक साधन बनाने का विरोध करती है ।विभिन्न देशों के खिलाडियों के प्रतियोगिता में भाग लेने के अधिकार को राजनीतिक कारण से क्षतिग्रस्त नहीं करना चाहिए ।ऑलंपिक का बहिष्कार करने वाली कोई भी कार्यवाही बेमतलब और ऑलंपिक भावना के प्रतिकूल है ।

श्री रोगे ने कहा कि चीन सरकार ने पिछले सात साल में पेइचिंग ऑलंपिक के आयोजन की तैयारी में पर्यावरण के सुधार के लिए बहुत काम किये हैं,जिस ने ऑलंपिक में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के खिलाडियों के लिए प्रतियोगिता के बेहतर पर्यावरण सुनिश्चित किया है।