2008-04-08 16:56:47

14वें दलाई लामा ने अध्यक्ष माओ त्से तुंग के समर्थन में तार भेजा थाः चीनी राज्य अभिलेखागार

चीनी राज्य अभिलेखागार ने 7 तारीख को अपने यहां संरक्षित ' 14वें दलाई लामा द्वारा तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति संबंधी समझौते का समर्थन प्रकट करने के लिए अध्यक्ष माओ त्से तुंग को भेजा गया तार ' प्रकाशित किया । दलाई लामा ने अपने इस तार में केंद्र सरकार और तिब्बती स्थानीय सत्ता के बीच हस्ताक्षरित ' तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के तरीके संबंधी समझौते ' का पूर्ण समर्थन प्रकट किया , और कहा था कि वे अध्यक्ष माओ और केंद्र सरकार के नेतृत्व में मातृभूमि की प्रादेशिक अखंडता के एकीकरण का संरक्षण करेंगे ।

दलाई लामा ने वर्ष 1951 के अक्तूबर में अध्यक्ष माओ त्से तुंग के सम्मान में अपने इस तार में यह कहा था कि तिब्बत की स्थानीय सरकार और सभी भिक्षु व आम नागरिक मैत्री आधारित ' तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के तरीके संबंधी समझौते ' का पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं । वे अध्यक्ष माओ त्से तुंग और केंद्रीय जन सरकार के नेतृत्व में सीमांत क्षेत्रों की रक्षा करने , साम्राजवाद को खदेड़ने तथा मातृभूमि की प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने के लिए चीनी जन-मुक्ति सेना की मदद करेंगे ।