2008-04-08 16:54:13

तिब्बत चीन का अखंडनीय भाग हैः चीनी राज्य अभिलेखागार

चीनी राज्य अभिलेखागार के प्रधान श्री यांग तुंग छ्वान ने 7 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीनी राज्य अभिलेखागार में संरक्षित दस्तावेज़ों से तिब्बत चीन का अखंडनीय भाग होने का प्रमाण मिलता है ।

श्री यांग ने संवाददाताओं से कहा कि तिब्बत प्राचीन काल से ही चीन का एक भाग रहा है। युवान राजवंश से अभी तक के सात सौ सालों में केंद्र सरकार ने हमेशा से तिब्बत का कारगर शासन किया है । तिब्बती स्थानीय सरकार में संस्थाएं, पदाधिकारियों का पद और सम्मानित पदवी आदि का फैसला हमेशा से केंद्र सरकार ने ही किया है । चीन के सभी राजवंशों के अभिलेखागारों में इस का पूरा रिकार्ड संरक्षित है ।

श्री यांग ने कहा कि चीनी राज्य अभिलेखागार में युवान , मींग और छींग राजवंशों की केंद्र सरकारों द्वारा तिब्बत के स्थानीय सत्ता को दिये गये आदेश पत्र और स्वर्ण मुहर आदि संरक्षित हैं , जो चीनी केंद्र सत्ता द्वारा तिब्बत में प्रबंधन संस्था रखने और स्थानीय पदाधिकारियों की नियुक्ति करने के सबूत माने जाते हैं ।