2008-04-08 16:31:33

चीनी सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने 14 मार्च को ल्हासा में हुई हिंसक घटना में मरने वाले बेगुनाह व्यक्तियों की संबंधित सूचना सार्वजनिक की

चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता श्री वू हःफिंग ने पहली अप्रेल को ल्हासा में हुई 14 मार्च हिंसक घटना में मृतकों से संबंधित सूचना सार्वजनिक की ।

उन्होंने कहा कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मार्च की 25 और 26 तारीख को ल्हासा शहर के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो ने प्रेबोए नामक वस्त्र दुकान और होन्गयु नामक पतलून दुकान में आग लगाने वाले संदिग्द्ध अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

चीनी पुलिस ने पहली अप्रेल को इस सूचना को सार्वजनिक किया कि 14 मार्च को ल्हासा में हुई हिंसक घटना में 18 बेगुनाह नागरिकों की मृत्यु हुई, जिन में 16 मृतकों की पहचान की जा चुकी है । मृतकों में चीनी हान जाति के व्यक्तियों के अलावा तिब्बती लोग भी शामिल हैं।

यीछुन नामक वस्त्र दुकान के अग्निकांड में 5 लड़कियों की मृत्यु हुई, वे हैं यांग तुंग मेई, हान जाति की 24 वर्षीय लड़की, जो सछ्वान प्रांत की य्वेछी कांउटी से आयी थीं, त्सेरन चोगा, तिब्बती जाति की 21 वर्षीय लड़की थी, शिकाज़े की निवासी थी, छङ च्या, 19 वर्षीय हान जातीय लड़की, सछ्वान प्रांत के स्वेनिंग की शहर वाली , ल्यू यान, 22 वर्षीय हान जाति की लड़की, सछ्वान प्रांत वासी । हो शिनशिन, 20 वर्षीय हान जाति की लड़की, हः नान प्रांत वासी ।

तिब्बती डाज़ी काऊंटी में मोटर-साइकिल दुकान में आग लगाने से 5 व्यक्तियों की मृत्यु हुई। ल्यांग चीवेई, हान जातीय 33 वर्षीय पुरूष, हःनान प्रांत वासी, वू होंगश्या, 31 वर्षीय हान जातीय महिला, हनान प्रांत वासी, उन दोनों का आठ महीने का बेटा ल्यांग छाओफान, दुकान के दो मज़दूर 17 वर्षीय चांग योंगथाओ और 19 वर्षीय रू चिनल्यांग, वे दोनों हान जाति के हैं और हनान प्रांत वासी भी ।

डाज़ी काउंटी में होन्गयु नामक पतलून दुकान और प्रेबोए नामक वस्त्र दुकान में हुए अग्निकांडों में अलग-अलग तौर पर एक पुरुष और एक महिला की मृत्यु हुई।

नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार अन्य 4 मृतकों में दो तिब्बती युवा और कान सू प्रांत से आए एक हान जाति के युवा तथा स् छ्वान प्रांत से आए एक 60 वर्ष के हान जाति के वृद्ध शामिल हैं ।