इस वर्ष के 14 मार्च को कुछ चंद व्यक्तियों ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में संगठनात्मक तोड़फोड़, लूटमार और आगजनी की हिंसक कार्रवाई की । उन्होंने स्कूलों, अस्पतालों और बाल केंद्रों, दुकानों तथा नागरिकों के रिहायशी मकानों को आग लगायी, वाहनों को नष्ट किया, दूसरे लोगों का सामान छीना और बेगुनाह नागरिकों व पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की ।
ल्हासा के पूर्वी पेइचिंग मार्ग में सोफ्ट ड्रिंक का थोक व्यापार करने वाले व्यापारी श्री मा उत्तर पश्चिमी चीन के कान सू प्रांत वासी हैं । उन्होंने अपने सिर पर आई चोट को दिखाते हुए संवाददाता से कहा कि वह समय बहुत खतरनाक था । मेरे सिर पर चाकू से प्रहार किया गया । ल्हासा जन अस्पताल ने शीघ्र ही मेरा बचाव किया । वरना मैं मर जाता ।
श्री मा ने संवाददाता से कहा कि 14 मार्च को दोपहर बाद डेढ़ बजे पेइचिंग मार्ग पर दुर्घटना हुई । उन्होंने अपनी दुकान बंद की और पूर्व की ओर दौड़े । रास्ते में कुछ व्यक्तियों ने उन से मारपीट की और चाकू से सिर पर प्रहार काटा । श्री मा ने कहा कि उस समय मैं ने आगे दौड़ने की कोशिश की । जब ल्हासा जन अस्पताल तक पहुंचा, तो अस्पताल के कर्मचारियों ने मेरा इलाज किया और मैं बच गया ।
श्री मा ने कहा कि उस की दुकान लूट ली गई, ल्हासा में आठ साल से व्यापार करते थे । इस घटना से उन्हें सात लाख 50 हज़ार य्वान की क्षति पहुंची । (श्याओ थांग)