2008-04-08 16:21:37

भारतीय ऑलंपिक कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि भारत में मशाल रिले को बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा

भारतीय ऑलंपिक कमेटी के अध्यक्ष श्री कल्मादी ने सात तारीख को राजधानी नयी दिल्ली में कहा कि 17 तारीख को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाली पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले की गतिविधि को किसी भी बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

श्री कल्मादी ने उसी दिन संवाददाता से कहा कि भारत सरकार ने मशाल रिले के हस्तांतरण की गतिविधि का सुरक्षा कार्य करना शुरू किया है। उन्हें विश्वास है कि सरकार सभी सुरक्षा समस्याओं का अच्छी तरह निपटारा करेगी। हाल में भारतीय ऑलंपिक कमेटी तैयारी कार्य कर रही है।

भारतीय विदेशी राज्य मंत्री श्री शर्मा ने भी उसी दिन कहा कि भारत सरकार ने मशाल रिले गतिविधि की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाने का वचन दिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को विश्वास है कि भारत में पेइचिंग ऑलंपिक मशाल के हस्तांतरण को सुरक्षित व पवित्र रूप से हस्तांतरित किया जाएगा। भारत के अधिकारी व सुरक्षा संस्थाएं मशाल की सुरक्षा गांरटी के लिए सक्षम हैं।(श्याओयांग)