2008-04-08 11:46:07

चीन ने तिब्बत स्वतंत्रता की पृथकतावादी शक्ति द्वारा पेइचिंग ऑलंपियाड के मशाल रिले में सुनियोजित रूप से खलल डालने की कड़ी निंदा की

चीनी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग यू ने 8 अप्रैल को पेइचिंग में तिब्बत स्वतंत्रता की पृथकतावादी शक्ति द्वारा लंदन व पेरिस में पेइचिंग ऑलंपियाड के मशाल रिले में सुनियोजित रूप से खलल डालने के बारे में संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चीन तिब्बत स्वतंत्रता की पृथकतावादी शक्ति की इन कार्यवाहियों की कड़ी निंदा की।

सुश्री चांग यू ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपियाड दुनिया के लोगों के खेल समारोह है, ऑलिंपिक पवित्र आगनी दुनिया के लोलों की पवित्र आगनी है। 6 तारीख और 7 तारीख को ब्रिटेन और फांस के लोगों के उत्साहपूर्ण स्वागत में पेइचिंग ऑलंपियाड का मशाल रिला वहां आयोजित हुआ है।

सुश्री चांग यू ने कहा कि चीन ने तिब्बत स्वतंत्रता की पृथकतावादी शक्ति द्वारा ऑलिंपिक भावना व ब्रिटेन और फांस के कानूनों को न देखकर पेइचिंग ऑलंपियाड के मशाल रिले में सुनियोजित रूप से खलल डालने की कड़ी निंदा की। इस खराब आचार से महान ऑलिंपिक भावना अपवित्र किया गया है और दुनिया में ऑलिंपिक को पसंद वालों के विरूद्ध उत्तेजना फैलाया गया है। चीन का विश्वासा है कि पवित्र आगनी से लदी ऑलिंपिक भावना और शांति, मैत्री व प्रगिया की भावना को किसी भी आदमी बांधा नहीं दे सकता है।

(वनिता)