2008-04-08 11:01:36

अत्यंत अल्पसंख्यक तिब्बत स्वाधीनता व्यक्तियों की मशाल रिले में विघ्न डालने की कार्यवाही अलोकप्रिय हैः पेइचिंग ऑलंपियाड की आयोजक कमेटी

पेइचिंग ऑलंपियाड की आयोजक कमेटी के सूचना अधिप्रचार विभाग की प्रधान सुश्री वांग ह्वी ने 7 तारीख को पेइचिंग में आयोजित ऑलंपियाड मशाल रिला स्थिति विज्ञाप्ति सभा में कहा कि त्यंत अल्पसंख्यक तिब्बत स्वाधीनता व्यक्तियों की मशाल रिले में विघ्न डालने की कार्यवाही अलोकप्रिय है।

सुश्री वांग ह्वी ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपियाड मशाल रिले के दौरान अत्यंत अल्पसंख्यक तिब्बत स्वाधीनता व्यक्तियों ने विघ्न डाला। लंडन में मशाल रिले के दौरान कई तिब्बत स्वाधीनता व्यक्तियों ने कई बार मशाल रिले का व्यक्ति को प्रभाव पड़ा और ब्रेटिश पुलिस ने कुछ तिब्बत स्वाधीनता व्यक्तियों का गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा कि ऑलंपियाड मशाल विश्व में सब जनता का है और अत्यंत अल्पसंख्यक व्यक्तियों की उत्तेजना कार्यवाही अलोकप्रिय है और जो शांति के इच्छुक और ऑलंपियाड के स्वभाव का समर्थन करने वालों का क्रोध उत्तेजित करेगी और जो निश्चित रूप से असफल होगी।

संवाददाता को साथ ही मालुम है कि ब्रेटिश पुलिस के विघ्न डालने तिब्बत स्वाधीनता व्यक्तियों का गिरफ्तार करने के बाद नेटेज़ेन ने मशाल रिले में विघ्न डालने की कार्यवाही पर की निन्दा दी।(होवे)