2008-04-08 10:12:41

इस साल कृषि, गांवों और किसानों के लिए तिब्बत की वित्तीय खर्च गत वर्ष की इसी अवधि से लगभग 30 प्रतिशत अधिक होगा

चीन के मुख्य समाचार पत्र जन दैनिक की 7 अप्रैल की रिपोर्ट के अनुसार 2008 में कृषि, गांवों और किसानों के लिए तिब्बत की वित्तीय खर्च 2 अरब 7 करोड़ य्वान होगी, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 29.5 प्रतिशत अधिक होगा।

तिब्बत स्वायत प्रदेश की 28 लाख से अधिक जनसंख्या में 80 प्रतिशत से ज्यादा किसान व चरवाह हैं। कई सालों में किसानों व चरवाहों के जीवन की स्थिति को सुधारना और उन का आय बढाना तिब्बत में आर्थिक व सामाजिक विकास का प्रथम कार्य रहा है।

तिब्बत की योजना है कि 2010 तक तिब्बत में 80 प्रतिशत से अधिक किसान और चरवाह सुरक्षित व सुवीधापूर्ण मकान रहेंगे, सब गांवों में पानी, बिज्ली, सड़क, दूर संचार, रेडियो व टी.वी और डाक आदि का बुनियादी सुविधा पूरा होगा।