2008-04-07 18:39:45

पठारीय विशेषता वाले उद्योग तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अर्थतंत्र के विकास का चमकीला बिन्दु बन गया है

हाल के वर्षों में चीन का तिब्बत स्वायत्त प्रदेश कृषि व पशुपालन और पर्यटन आदि पठारीय विशेषता वाले उद्योगों का विकास करने पर कायम रहता आया है, ताकि उन्हें तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अर्थतंत्र के विकास का एक चमकीला बिन्दु बनाया जा सके।

सूत्रों के अनुसार पिछले 5 सालों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने 1 अरब से ज्यादा य्वान की पूंजी लगाई और विशेषता वाले लगभग 200 कृषि व पशुपालन के विकास में वित्तीय सहायता दी, जिससे कृषि व पशुपालन की उद्योगकरण प्रक्रिया को तेज किया गया। इस के अलावा सरकार द्वारा बढ़ाए जाने से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में पर्यटन उद्योग अर्थतंत्र का एक और प्रमुख उद्योग बन गया है। पिछले साल तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में पर्यटकों की संख्या 40 लाख से अधिक रही और पर्यटन आय तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उत्पादन मूल्य की 14 प्रतिशत रहा है।

इस के अलावा, हाल के वर्षों में तिब्बती औपधि और जातीय दस्तकारी आदि विशेषता वाले उद्योगों की बेहतर विकास की स्थिति भी बनी रही है। (ललिता)