2008-04-06 16:19:06

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल लंदन में पहुंची

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल स्थानीय समयानुसार 5 तारीख की रात लंदन में पहुंची । ब्रिटिश सरकार में ऑलंपिक मामले के जिम्मेदार मंत्री टेसा जोवेल ने हीथरो हवाई अड्डे जाकर इस की अगवानी की ।

श्री जोवेल ने हवाई अड्डे पर संवाददातओं के साथ एक बीतचीत में आशा प्रकट की कि 6 तारीख को लंदन में होने वाली मशाल रिले ऑलंपिक आदर्श के प्रचार ,ऑलंपिक खेल समारोह में भाग लेने वाले खिलाडियों व ऑलंपिक भावना के तहत विश्व के विभिन्न देशों की एकता की खुशी मनाने का समारोह होगा ।

पेइचिंग इस अगस्त में 2008 ऑलंपिक का आयोजन करेगा जबकि लंदन 2012 ऑलंपिक का आयोजन करेगा ।श्री जोवेल ने कहा कि पेइचिंग और लंदन दो मेजबान शहरों के बीच विशेष संबंध मौजूद है ।वे पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति के बीच सहयोग चलाने पर बहुत खुश हैं ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040