2008-04-05 18:18:02

ल्हासा में क्षति पहुंचने वाली अधिकांश दुकानें पुनः खोल गईं

ल्हासा में हुई 14 मार्च हिंसक घटना में कुल 908 दुकानों को नुक्सान पहुंचाया गया । वर्तमान में पांच सौ से अधिक दुकानें पुनः खोल गईं ।

सूत्रों के अनुसार ल्हासा की सामाजिक स्थिरता की बहाली के चलते गंभीर नष्ट हुए दो सौ से ज्यादा दुकानों की मरम्मत की जा रही है, निकट भविष्य में उन्हें पुनः खोला जाएगा ।

पता चला है कि तिब्बत के संबंधित विभाग 14 मार्च हिंसक घटना में क्षति पहुंचने वाले हॉटलों, रेस्तोरांओं, वाणिज्यिक कारोबारों तथा निजी कारोबारों के बुनियादी जीवन सवाल के समाधान के लिए सामाजिक सहायता प्रदान करेंगे, जिस के तहत क्षति पहुंचने वाले व्यापारियों के बुनियादी जीवन को बरकरार रखने तथा घायल हुए बेगुनाह नागरिकों के इलाज की सहायता दी जायेगी । (श्याओ थांग)